Nothing phone 2a का नया Version भारत में होगा लॉन्च

Nothing phone 2a का एक नया Version भारत में होने जा रहा लॉन्च, जानें क्या है खास

हाल में ही Nothing Phone 2A New Version की खबरे सामने आ रही है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nothing जल्द ही अपना नया फोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है।

Nothing का यह upcoming फोन हाल ही में भारत में आए हुए Nothing phone 2a का एक नया version होगा।

नथिंग फोन 2ए के नए version को कंपनी ने ट्वीट करना भी शुरू कर दिया है। तो चलिए हम इस फोन के बारे में आगे जानते हैं।

कंपनी के द्वारा ट्वीट किए गए इस फोन के teaser वीडियो में Nothing के इस नए फोन का Design "नथिंग 2ए" से काफी मिलता है।

बता दें, इस महीने की शुरुआत में Nothing का एक नया फोन मॉडल A142P और codename PacManPro सामने आया था। उम्मीद की जा रही है, यह फोन 2a का Pro या Plus एडिशन हो सकता है।

अगर ये सही होता है, तो कंपनी जल्द ही नथिंग फोन 2A का Pro या Plus Version भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

Nothing phone 2a के नए variants का teaser flipkart पर जारी हो चुका है। यानी, यह conform हो चुका है, इसकी बिक्री Flipkart के जरिए ही की जाएगी।

Nothing phone 2a Launch date

फिलहाल इस फोन के Launch date को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले भी कंपनी ने काफी अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है।

जिनकी मार्केट में काफी अच्छी demand हैं। जैसे नथिंग फोन 1, नथिंग फोन 2, 2a और नथिंग फोन 3। आपको बता दे nothing phone अपने नए लुक और नए फीचर्स के लिए फेमस है।

चलिए, आपको इससे पहले आए फोन के specifications बता दे, ताकि आपको अनुमान लग जाए की नए वर्जन में कौन कौन से features हो सकते है।

Nothing phone 2a Specifications

नथिंग फोन 2ए को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोन में 120Hz वाला amoled display दिया गया है। जिसकी Peak Brightness 1300 Nits है।

यह फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro Chipset से लैस है। os की बात करें तो इसमें Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में dual camera setup दिया गया है। जो 50MP के primary camera और 50MP का ultra wide angle camera से लैस है।

इसके साथ ही इसमें Glyph Interface भी कंपनी ने अपने यूजर को दिए हैं। इसके साथ ही इस फोन के front में 32MP का selfie camera दिया गया है।

Nothing phone 2a को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Nothing Phone 1 Specifications

इस फोन में डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन FHD 1080×2400 पिक्सल है, साथ ही 402ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। कैमरा की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।

50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट, HDR, पनोरमा, पोर्ट्रेट मोड और स्लो मोशन जैसे कई कैमरा फीचर्स दिया गया है। प्राइमरी कैमरे से फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Nothing Phone 1 में प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ चिपसेट Octa Core 2.5 GHz प्रोसेसर के साथ दिया गया है, जो 5G का support है।

Nothing Phone 1 में बैटरी की बात करे तो इस फोन में 4500mAh का लिथियम आयन का बड़ा बैटरी दिया गया है जो नॉन रिमूवेबल है।

ऐसे में अब देखना होगा कि, nothing अपने 2A के नए वर्ज़न में कौन-कौन के फीचर्स को अपडेट करेगा।

आशा है, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही हम आशा करते है आप हमारे इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करोगे, जो काफी टाइम से नथिंग 2a के नए वर्जन का इंतजार कर रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url