IQOO Z9x 5g Launch Date in India

IQOO Z9x 5g Launch Date in India

Iqoo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है की कंपनी India में अपना एक नया फोन Launch करने जा रही है। आपको बता दे 'z' series का एक नया फोन iqoo z9x 5g इसी महीने 16 may 2024 को रिलीज होगा कंपनी की तरफ से इसके price और spec पे भी उसी दिन पर्दा उठाया जाएगा।

चलिए आपको इसके लॉन्च से पहले इसकी अनुमानित जानकारी देते है। जिसके पढ़कर आप भी जान पाओगे क्या खास है iqoo z9x में।

iqoo z9x 5g relese date

आईक्यूओओ जेड9 एक्स 5जी भारत में 16 may 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। Iqoo ने अपने social media पे z series के इस फोन का teaser launch कर दिया है।

साथ ही amazon पे भी इस मोबाइल का product buy page live हो गया है। आपको बता दे 16 may 12 बजे यह अमेजॉन पे लाइव हो जाएगा। उसके बाद ही आप इसे खरीद पाओगे।

iqoo z9x price in india

एक अनुमान से आपको बता दे z series का यह मॉडल 6GB और 8GB में उपलब्ध होगा। बता दे इसके 6 gb वाले मॉडल की कीमत 15,000 से कम बताई जा रही और 8 gb वाले मॉडल की कीमत 16,499 बताई जा रही।

iQOO Z9x 5G specs

चलिए आपको इस फोन के सारे features और specs बताते है।
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • 12GB RAM + 256GB storage
  • 6.72″ FullHD+ 120Hz display
  • 50MP dual rear camera
  • 8 megapixel front camera
  • 44W fast charging 6,000mAh battery

Z9x Display 

iQOO का z series 9 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है और इसमें कई शानदार फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसमें 6.72 इंच का FHD+ पंच-होल डिस्प्ले होने की संभावना है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2408 × 1080 पिक्सल हो सकता है।

यह डिस्प्ले LCD पैनल पर आधारित हो सकता है और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। साथ ही, इसमें 1000 निट्स की उच्च चमक भी हो सकती है, जिसमे धूप में भी स्क्रीन में सब कुछ साफ दिख सकेगा।

Z9x Performance 

प्रदर्शन के मामले में, Z9x नवीनतम Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसके साथ FunTouchOS 14 का उपयोग किया जा सकता है।

यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम कर सकता है, जो 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हो सकता है और 2.2 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए, फोन में Adreno 710 GPU भी शामिल हो सकता है, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को सुगम बनाए रखेगा।

Z9x Storage

मेमोरी के विकल्पों में, कई रैम वेरिएंट्स की उम्मीद है, शायद 6जीबी और 8जीबी कॉन्फ़िगरेशन। इसके अलावा, एक्सटेंडेड रैम तकनीक की भी संभावना है, जो पेशेवर रैम को वर्चुअल रैम के साथ जोड़कर प्रदर्शन को बढ़ाएगी। 

स्टोरेज के मामले में, उपयोगकर्ताओं को 128जीबी की आंतरिक स्टोरेज और 1टीबी तक की मेमोरी कार्ड सपोर्ट की सुविधा मिल सकती है।

Z9x camera details

आइक्यू जेड9एक्स 5जी में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर होगा। इसके साथ हो सकता है एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस।

साथ ही, आने वाले आइकू मोबाइल में एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी हो सकता है। सेल्फी और रील्स के लिए, इसमें एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है। यह भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकता है।

Z9x Battery Performance

iQOO Z9x 5G फोन में 6,000एमएएच की बैटरी हो सकती है। यह भारतीय बाजार में iQOO 'ज़ेड' सीरीज का पहला फोन होगा जो इतनी बड़ी बैटरी के साथ आएगा। इसके साथ ही, फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी हो सकती है।

हमने इस आर्टिकल में iqoo z9x 5g Launch date in india और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें|
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url