30000 के अंदर Vivo का Mobile T2 Pro 5G मचा रहा धूम, जानिए पूरे फीचर्स

बता दे स्मार्टफोन की दुनिया में vivo का यह 30000 वाला mobile T2 Pro 5G मचा रहा है धूम। 30000 का segment काफी अच्छे फोन से भरा हुआ है, जिसमे से Vivo T2 Pro 5G phone भी एक है।

Vivo का यह फोन एक mid range mobile है, जिसकी कीमत की बात की जाए, तो आपको बता दे यह 25000 रुपये के अंदर है।

वैसे तो ये डिवाइस दो कलर न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड में आता है, लेकिन हमारे पास जो डिवाइस आई है, वो Vivo T2 Pro का न्यू मून ब्लैक ऑप्शन है।

आइये आपको इस फोन की पूरी जानकारी दे...Vivo T2 pro 5g

Vivo T2 Pro 5G के फीचर्स और कीमत

T2 Pro स्मार्टफोन में आपको mediatek dimension 7200 चिपसेट, Fluorite AG Glass Back, Anti-Aging Charging Algorithm के साथ 4600mAh की बैटरी मिलती है।

कंपनी के अनुसार से यह 30000 के अंदर की प्राइज रेंज में और कंपनी के स्मार्टफोनों से कहीं ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन है।

वहीं अगर कीमत की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB + 128GB और 8GB + 256GB शामिल है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB + 256GB की कीमत 24,999 रुपये है।

Vivo T2 Pro 5G के डिजाइन फीचर्स

अगर पहली नजर की बात करें तो फोन का बैक काफी स्मूथ और व्हाइट कलर के टक्स्चर के साथ मार्बल जैसा दिखाई देता है।

वीवो नें इसमें Fluorite AG Glass Back दिया है, जो दिखने में काफी premium लगता है। 30000 की प्राइस रेंज में ऐसा premium लुक इस फोन को काफी तगड़ा बनाता है।

मगर इस फोन के बैक पर आसानी से आपके उंगलियों के निशान छप जाते हैं। ऐसे में एक Backcover आपकी इस प्रॉब्लम को जड़ से खत्म कर सकता है।

Vivo का ये फोन काफी स्लिम है और कर्व्ड कॉर्नर के साथ आता है। इसमें आपको बैक पर dual camera setup के साथ rectangular module मिला है।

T2 Pro 5G फोन के हल्के वजन और स्लिम लुक के कारण इसे आसानी से ले जाया जा सकता है।

Vivo T2 Pro के डिस्प्ले फीचर्स

बात करे विवो T2 प्रो फोन की डिस्प्ले की, तो बता दे ये फोन 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें front में punch hole camera cutout मिल जात है।

फोन curved display डिजाइन में आता है, जिसेसे फोन में अच्छा viewing angle मिलता है, उसी के साथ फोन प्रीमियम स्मार्टफोन का एहसास दिलाता है। फोन में in display fingerprint दिया गया है, जिसका response time काफी अच्छा है।

फोन 120Hz refresh rate सपोर्ट के साथ आता है। Heavy यूज में फोन लैग नहीं करता है। इसमें 1300 nits की peak brightness मिल जाती है, जिससे day light में फोन को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

5G Vivo T2 Pro फोन amoled display के साथ आता है। इस फोन में P3 color gamete और 105 फीसद NTSC color saturation दिया गया है, जिसेस डिस्प्ले में अच्छे कलर्स मिलते हैं।

T2 Pro में वीडियो देखते वक्त काफी अच्छा veiwing Experience मिलता है। साथ ही 25,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में curved display इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बना देती है।

Vivo T2 Pro 5G Antutu Score In India

जब बात होती है बेस्ट स्मार्टफोन की तो फोन का antutu score अच्छा होना काफी जरूरी होता है।

बात करे T2 pro antutu score India की तो बता दे विवो T2 Pro के लिए AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 722349 (overall performance) है।

विवो T2 प्रो के लिए AnTuTu CPU स्कोर 246749 है और GPU स्कोर 178704 है। विवो टी2 प्रो का गीकबेंच मल्टी-कोर बेंचमार्क स्कोर 2,706 है।

Vivo T2 Pro 5G Gaming Performance

Gaming की बात की तो 5G Vivo T2 Pro बेस्ट गेमिंग फोन अंडर 25000 के अंदर आता है।

आपको बता दे इसमें mediatek dimension 7200 चिपसेट है। जो बेस मॉडल 8 GB RAM के साथ आता है जिसमें एक स्मूथ gameplay का अनुभव मिलता है।

About Vivo T2 Pro 5G Heating Issue

आपको बता दे कई यूटरस इस फोन में heating issue की बात कर रहे थे, किंतु ऐसी कोई समस्या वीवो t2 प्रो 5जी में नही है।

ऐसी समस्या andriod अपडेट के दौरान आ सकती है जो अगले patch update में खुद से ठीक हो जाती है।

About Vivo T2 Pro Headphone Jack Heating Issue

जैसा हमने ऊपर बताया वीवो T2 Pro 5G में कोई हीटिंग इश्यू नही है, यह केवल टेंपररी इश्यू है जो आने वाले अपडेट से सही हो जाते है। और आपको बता दे कभी कभी किसी मॉडल में डिफेक्ट रह जाते है, जिस वजह से ऐसे issue consumer's को फेस करने पढ़ जाते है, ऐसे में आप अपने मोबाइल को आपके नजदीकी vivo service centre में ले जा सकते है।

About T2 Pro 5G Security Updates

आपको बता दे वीवो अपनी after sale service के लिए जाना जाता है ऐसे में अगर आपके फोन में कोई major issue आता है तो कंपनी द्वारा security update के माध्यम से ऐसे ठीक कर दिया जाता है।

आपको बता दे वीवो अपने कस्टमर्स को हर 3 महीने , 1 महीने में security update देता रहता है।

About Vivo T3 5G

Vivo T3 5G हाल में ही लॉन्च हुआ है। आपको बता दे T2 pro के बाद vivo ने T3 modal 21 March को भारत में लॉन्च किया था जिसके बाद T3 की मांग काफी बढ़ गई है।

Vivo 30000 के काफी mid range mobile निकाल रहा है जो मार्केट में उतरते ही धूम मचा रहे है। T3 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच vision amoled display दिया गया है।

इसमें 120Hz का refresh rate support दिया गया है। फोन में 1800 nits की peak brightness दी गई है। फोन HDR10+ के साथ आता है। फोन में 50 MP OIS कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 MP micro कैमरा दिया गया है।

फोन में Sony IMX882 sensor दिया गया है। फोन 4K video recording capability के साथ आता है। Vivo T3 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट दिया जाएगा।

फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Vivo T3 की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हो ... 


आपको इस लेख के माध्यम से हमने 30000 के अंदर best moblie "Vivo T2 Pro 5G" के बारे में बताया यह फोन हाल में काफी चर्चा में रहा है। आशा है आपको इस फोन के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। ऐसे ही हमें अपना प्यार दे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url